इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है. टेस्ट के पहले ही दिन कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो एशेज के इतिहास से इससे पहले अबतक एक ही दफा हुआ था. दरअसल, स्टार्क ने फर्स्ट टेस्ट और एशेज सीरीज की पहली ही बॉल पर विकेट चटकाया और रोरी बर्न्स का लेग स्टंप उखड़ दिया.
एशेज सीरीज की पहली ही बॉल पर विकेट इससे पहले एरनी मैकॉर्मिक ने 1936 में लिया था. यानी स्टार्क ने 85 साल बाद इस कारनामे को दोहराया है. स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में 13वीं बार पहली बॉल पर विकेट हासिल किया है और उन्होंने इस मामले में जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया है. इंग्लिश तेज गेंदबाज ने 12 बार क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में पहली गेंद पर विकेट झटका है. इंग्लिश टीम ने कंगारू धरती पर आखिरी बार एशेज सीरीज साल 2010-11 में जीती थी.