पहली बार स्वदेशी यान से अंतरिक्ष में जाएंगे 3 भारतीय

Updated : Dec 28, 2018 17:28
|
Editorji News Desk
केंद्र सरकार ने अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए तीन लोगों को स्पेस में भेजने के लिए हरी झंडी दे दी है. इस स्पेस कार्यक्रम का नाम गगनयान रखा गया. कैबिनेट कमेटी के फैसले के मुताबिक 3 वैज्ञानिकों को कम से कम 7 दिनों के लिए अंतिरक्ष में भेजा जाएगा जिसकी अनुमानित लागत 10 हजार करोड़ रुपये होगी। दरअसल पीएम मोदी ने इसी साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा था कि भारत का साल 2022 तक अंतरिक्ष में मानव को भेजने का सपना साकार हो जाएगा।
मिशनगगनयानअंतरिक्षयानकेंद्रसरकारकैबिनेटमीटिंगमोदीसरकारइसरो

Recommended For You