नजरअंदाज किए जाने पर बोले तेजप्रताप--'आई मिस यू पापा'

Updated : May 17, 2019 10:36
|
Editorji News Desk
बिहार के पाटलिपुत्र में आयोजित गठबंधन की रैली में नजर अंदाज किए जाने पर RJD नेता तेजप्रताप यादव का दर्द छलका है. उन्होंने ट्वीट कर अपना दर्द पिता लालू प्रसाद यादव के सामने रख दिया. तेजप्रताप ने कहा मेरे आदरणीय पिता के अनुपस्थिति की वजह से आज मुझे मंच से बोलने नहीं दिया गया. 'आई मिस यू पापा'.दरअसल पाटलिपुत्र से लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती महागठबंधन की उम्मीदवार हैं. उनके समर्थन में गठबंधन की संयुक्त रैली हुई जिसमें राहुल गांधी भी मौजूद थे. तेजप्रताप मंच पर तो मौजूद थे लेकिन उन्हें भाषण नहीं देने दिया गया.
तेजप्रतापयादवलालूयादवतेजस्वीयादवकांग्रेसअध्यक्षराहुलगांधीमीसाभारती

Recommended For You