कांग्रेस के ऑडियो टेप में राजस्थान सरकार गिराने की कथित साजिश रचने के आरोपी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि ऑडियो टेप में उनकी आवाज नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने बयान जारी कर कहा है कि मैं हर जांच के लिए तैयार हूं. इस बीच राजस्थान की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई है जो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत से पूछताछ करेगी. आपको बता दें कि राजस्थान के सियासी बवाल के बीच कांग्रेस ने ऑडियो टेप जारी कर दावा किया है कि, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा नेता संजय जैन और कांग्रेस के बागी विधायक भंवरलाल शर्मा ने गहलोत सरकार गिराने की साजिश के तहत फोन पर विधायकों की खरीद फरोख्त पर चर्चा की. कांग्रेस ने इस टेप का हवाला देते हुए मंत्री शेखावत को बर्खास्त करने और उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.