मंत्री शेखावत बोले- वायरल ऑडियो में मेरी आवाज नहीं, हर जांच को तैयार

Updated : Jul 17, 2020 17:28
|
Editorji News Desk

कांग्रेस के ऑडियो टेप में राजस्थान सरकार गिराने की कथित साजिश रचने के आरोपी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि ऑडियो टेप में उनकी आवाज नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने बयान जारी कर कहा है कि मैं हर जांच के लिए तैयार हूं. इस बीच राजस्थान की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई है जो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत से पूछताछ करेगी. आपको बता दें कि राजस्थान के सियासी बवाल के बीच कांग्रेस ने ऑडियो टेप जारी कर दावा किया है कि, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा नेता संजय जैन और कांग्रेस के बागी विधायक भंवरलाल शर्मा ने गहलोत सरकार गिराने की साजिश के तहत फोन पर विधायकों की खरीद फरोख्त पर चर्चा की. कांग्रेस ने इस टेप का हवाला देते हुए मंत्री शेखावत को बर्खास्त करने और उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.

 

बीजेपीराजस्थानकांग्रेस

Recommended For You