शो 'सुपरमॉडल ऑफ द ईयर 2' (Supermodel of The Year) का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मिलिंद सोमन (Milind Soman) धोती पहने रैंप पर वॉक करते नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो में मिलिंद सोमन के साथ कंटेस्टेंट्स भी पोज करती नजर आ रही हैं. वहीं उनके अंदाज को देखकर मलाइका अरोड़ा हैरान रह गईं और शर्माती नजर आईं.
ये भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 11 Grand Finale: दिव्यांका को हरा कर अर्जुन बिजलानी बने विनर
इंस्टाग्राम पर मिलिंद सोमन ने भी अपनी वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'और 26 साल बाद...एक बार फिर.' मिलिंद के इस धोती वाले लुक की जमकर तारीफ हो रही है.