Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर है. Microsoft ने ऐलान किया है कि Windows 10 Home, Pro, Pro for Workstations, और Pro Education का सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट 24 जून को विंडोज 11 इवेंट आयोजित कर रहा है. इवेंट में कंपनी आने वाली विंडोज के सभी फीचर्स को हाइलाइट करेगी.
यूजर्स के लिए राहत की बात यह है कि Windows 10 की सेवा बंद करने से करीब 4 साल पहले इस बात का ऐलान कर दिया गया है. कंपनी ने बताया कि अक्टूबर 2025 के बाद विंडोज 10 काम करना बंद कर देगा.