Microsoft ने सभी Windows यूजर्स के लिए अपने कंप्यूटर को फौरन अपडेट करने का एक अलर्ट जारी किया है. कंपनी के मुताबिक, अगर यूजर्स ने सिस्टम अपडेट नहीं किया तो उनके PC में हैकिंग या सिक्योरिटी का खतरा बन सकता है. इसलिए फौरन सिस्टम अपडेट कर लें.
यह सिक्योरिटी अपडेट 6 जुलाई को शुरू किया गया था. जो CVE-2021-1675 बग से सिक्योरिटी देगा. इसके अलावा विंडोज प्रिंट स्पूलर सर्विस में मौजूद 'प्रिंट नाइटमेयर' बग को भी फिक्स कर दिया गया है. प्रिंट स्पूलर सर्विस दरअसल एक सॉफ्टवेयर है, जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स को मिलता है. इस बग की मदद से हैकर्स किसी यूजर के सिस्टम को कंट्रोल या लॉक तक कर सकते थे. इतना ही नहीं इस बग की मदद से हैकर्स एडमिन राइट के साथ नए अकाउंट्स भी बना सकते थे.