इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया की जमकर तारीफ की और उसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बताया है. वॉन ने कहा कि भारत ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में उसके घर में पटखनी दी और फिर पहला टेस्ट हारने के बावजूद इंग्लैंड को 3-1 से रौंदा जो काबिलेतारीफ है. वॉन ने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप का मजबूत दावेदार भी माना है. मालूम हो कि टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद वॉन के सुर भी बदले हैं जबकि इससे पहले वो लगातार पिच को लेकर सवाल उठा रहे थे.