MG Motors ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस अपनी मिड-साइज SUV MG Astor को इंडिया में लॉन्च कर दिया है. MG Astor को Style, Super, Smart और Sharp वेरिएंट में उतारा गया है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Inbuilt
MG ने बताया कि Astor देश की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार है. इस कार में एक AI रोबोट मिलेगा, जो आप से बातें करेगा और कार के कई कनेक्टेड फीचर्स को चलाएगा. साथ ही आपके लिए गाना गाने, चुटकुला सुनाने, विकीपीडिया से किसी बात की जानकारी देने, समाचार पढ़ने, सनरूफ खोलने, नेविगेशन चालू करने जैसे काम भी करेगा.
इमरजेंसी या फिर कार चोरी हो जाने की स्थिति में आप इसे 'डिजिटल चाबी' की तरह इस्तेमाल कर अपनी कार को अनलॉक, लॉक या फिर ड्राइव भी कर सकेंगे.
MG Astor में जो AI रोबोट होगा, उसकी आवाज पैरालंपिक एथलीट Deepa Malik ने दी है.
MG Astor की कीमत
कीमत की बात करें तो MG Motors ने Astor को 9 लाख 78 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा है. जबकि इसके Sharp वेरिएंट वाले टॉप मॉडल की कीमत 16 लाख 78 हजार रुपये है.
ये भी पढ़ें| Ola Cars: ई-स्कूटर के लॉन्च के बाद Ola ने गाड़ियो की खरीद- बिक्री के लिए लॉन्च किया नया प्लेटफॉर्म