एडिलेड के फ्लॉप शो के बाद टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार वापसी की. पहले दिन भारतीय गेंदबाजी सधी हुई नजर आई और मजबूत बैटिंग लाइनअप वाली कंगारू टीम की पहली पारी 195 रनों पर सिमट गई. पेस बैटरी की कमान संभालने वाले जसप्रीत बुमराह ने चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. अश्विन ने तीन, सिराज ने दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट झटका. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने 48 और ट्रैविस हेड ने 38 रनों की पारी खेली. स्टंप्स तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं. क्रीज पर शुभमन गिल 28 और चेतेश्वर पुजारा सात रन बनाकर मौजूद हैं.