मेलबर्न टेस्ट: भारत मजबूत स्थिति में, फिलहाल 435 रनों की बढ़त

Updated : Dec 27, 2018 16:57
|
Editorji News Desk
बॉक्सिंग डे टेस्ट में के दूसरे दिन भारत मजबूत स्थिति में दिख रहा है। पुजारा और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 170 रनों की साझेदारी ने तीसरे टेस्ट में भारत को फ्रंटफुट पर ला दिया। कोहली ने 82 रन तो पुजारा ने 106 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके बाद रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने अच्छे हाथ दिखाए। कप्तान कोहली ने जब 443 रन के स्कोर पर भारतीय पारी घोषित की उस समय रोहित शर्मा 63 रन बनाकर नाबाद थे। फिलहाल भारत के पास 435 रनों की बढ़त है।
भारतरोहितशर्माविराटकोहलीऑस्ट्रेलियाऋषभपंतचेतेश्वरपुजारामेलबर्नबॉक्सिंग डे टेस्ट

Recommended For You