Mehul Choksi News: भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने भारतीय एजेंसियों पर अपहरण करने और यातना देने का आरोप लगाया है. चोकसी को डोमिनिका की कोर्ट (Dominica Court) से स्वास्थ्य कारणों के आधार पर जमानत मिली है. एंटीगुआ (Antigua) लौटने पर चोकसी ने कहा कि इस यातना ने मानसिक और शारीरिक रूप से मेरी आत्मा पर स्थायी निशान छोड़े हैं.
मेहुल चोकसी ने भारतीय एजेंसियों के जांच में सहयोग ना करने के आरोप को भी नकार दिया और कहा कि वह पूछताछ के लिए हमेशा मौजूद रहे हैं. उन्होंने कहा-मैं कई बार कह चुका हूं कि अपने स्वस्थ्य के कारण मैं यात्रा नहीं कर पा रहा हूं (Mehul Choksi Latest News). अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो खुद ही यहां आ जाइए या जूम के जरिए भी बात कर सकते हैं. मैं हमेशा उपलब्ध रहा हूं. चोकसी ने दावा किया कि वह अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए भारत लौटने पर ‘गंभीरता से’ विचार कर रहा था लेकिन अब सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं.