भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी(Mehul Choksi) को मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं. अब डोमिनिका हाईकोर्ट (Dominican High Court ) ने चोकसी को जमानत देने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद यह तय माना जा रहा है कि मेहुल चोकसी को अभी कई दिन डोमिनिका की जेल में गुजारने होंगे. शनिवार को चोकसी के वकीलों ने कोर्ट में तर्क दिया कि मेहुल चोकसी जमानत का हकदार है क्योंकि कथित अपराध जमानती है और उस पर कुछ हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.
चोकसी को पिछले महीने डोमिनिका की पुलिस ने कथित तौर पर उस वक्त अपनी गिरफ्त में लिया जब वो एंटीगुआ के रास्ते क्यूबा जा रहा था, साथ ही उस वक्त उसके भारत में प्रत्यर्पण को लेकर
कई खबरें सामने आई थी. चोकसी 13,500 करोड़ के पीएनबी घोटाले का आरोप है और वो 2018 से ही एंटीगुआ में रह रहा है