जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने एक बार से फिर विवादित बयान दिया है. श्रीनगर में अपनी पार्टी के कार्यक्रम में महबूबा ने कहा कि भारत को चीन-पाकिस्तान के साथ CPEC का हिस्सा होना चाहिए. पूर्व CM ने कहा कि जम्मू-कश्मीर 1947 से पहले व्यापार क्षेत्र का हिस्सा था लेकिन अब हमारे सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को भारत और पाकिस्तान के बीच शांति का पुल बनाना ही पीडीपी का एजेंडा है. महबूबा ने किसान के आंदोलन पर भी कहा कि अगर कानून किसानों को स्वीकार नहीं हैं तो क्या ये उनके फायदे के लिए हो सकते हैं? अगर आप ऐसे कानून लाते हैं जोकि लेागों को ही स्वीकार नहीं हैं तो आप देश के संविधान का अपमान कर रहे हैं