पिछले 14 महीनों से ऩजरबंद रही जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को रिहा कर दिया गया है. जम्मू -कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से ही महबूबा को PSA के तहत नजरबंद रखा गया था. उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने महबूबा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि अब जब महबूबा मुफ्ती की गैरकानूनी हिरासत खत्म हो गई है तो मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया करना चाहती हूं जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया. दरअसल दो हफ्ते पहले ही इल्तिजा की ओर से उनकी मां को बंदी बनाए जाने के खिलाफ एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू- कश्मीर प्रशासन से पूछा था कि महबूबा को कब तक हिरासत में रखा जा सकता है? सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हिरासत हमेशा के लिए नहीं हो सकती.