PDP चीफ और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को एक बार फिर जेके प्रशासन पर उन्हें नजरबंद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि फर्जी मुठभेड़ में कथित तौर पर मारे गए अतहर मुश्ताक के परिवार से वो मिलना चाहती थीं, लेकिन उन्हें हमेशा की तरह घर में नजरबंद कर दिया गया है. महबूबा बोलीं कि वो पुलवामा जाना चाहती थीं लेकिन उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा. वहीं एक तस्वीर साझा करते हुए महबूबा ने कहा कि कश्मीर में दमनकारी शासन है जिसे भारत सरकार देश के बाकी हिस्सों से छिपाना चाहती है.