370 हटने के बाद एक्शन में सरकार, महबूबा-उमर गिरफ्तार

Updated : Aug 05, 2019 21:08
|
Editorji News Desk

धारा 370 खत्म किए जाने के बाद घाटी में सियासी हलचल बढ़ गई है. जम्मू-कश्मीर के दोनों पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को हिरासत में ले लिया गया है. इन्हें श्रीनगर के हरि निवास गेस्ट हाउस में रखा गया है. इससे पहले रविवार रात ही दोनों को उनके आवास पर नजरबंद कर दिया गया था. आपको बता दें कि घाटी में अभी भी कई नेता नजरबंद हैं, जिनमें सज्जाद लोन समेत कई अलागवादी नेता और राजनीतिक पार्टियों के नेता शामिल हैं. वहीं घाटी में पूरी तरह से मोबाइल, लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड समेत सभी इंटरनेट सेवा शनिवार रात से ही बंद हैं. अधिकारी सैटेलाइट फोन पर बात कर रहे हैं. 

हिरासतमहबूबा मुफ्तीधारा 370 खत्म

Recommended For You