मेघालय: गोताखोरों ने कहा- माइंस से आ रही है बदबू

Updated : Dec 27, 2018 16:12
|
Editorji News Desk
मेघालय के ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले की अवैध खदान में 15 मजदूरों को फंसे हुए अब 15 दिन का समय बीत चुका है। इस बीच खदान में उतरे गोताखोंरों का कहना है कि खादान से बदबू आ रही है। NDRF के असिस्टेंट कमांडेंट संतोष सिंह ने भी बताया कि यह अच्छे संकेत नहीं है। एनडीआरएफ ने बचाव कार्य के लिए 100 हॉर्स पावर के पंप की मांग की थी जो उसे अब तक नहीं मिली। दूसरी तरफ कोल इंडिया की टीम बचाव कार्य में सहायता के लिए मौके पर पहुंच चुकी है।
कोलइंडियाकीटीमबचावमेंकरेंगीसहायतामेघालयगोताखोरोंनेकहा- माइंससेआरहीहैबदबू

Recommended For You