सोशल मीडिया की दुनिया में जब आनंद महिंद्रा कोई वीडियो शेयर करते हैं तो मामला वायरल हो ही जाता है. हाल ही में, उन्होंने ‘दुनिया के सबसे फास्ट बच्चे’ का एक वीडियो शेयर किया. महिंद्रा बच्चे की रफ्तार देखकर हैरान हैं. उनका मानना है कि ऐसी प्रतिभा भारत में भी होगी, लेकिन जरूरत है तो उसे तलाशने की. लोग इस 8 साल के बच्चे का वीडियो खूब पसंद कर रहे हैं, ‘दुनिया के फास्टेट किड' का नाम रूडॉल्फ इंग्राम है जो अपनी रफ्तार की वजह से वर्ल्ड फेमस हैं.