Reservation in Medical Admission: मेडिकल कोर्स के दाखिले में सरकार ने बड़ा बदलाव करते हुए ऑल इंडिया एडमिशन कोटा (All India Admission Quota) में अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानि EWS के छात्रों को 10% रिजर्वेशन देने का फैसला लिया है. साथ ही OBC को भी AIQ में 27% आरक्षण मिलेगा. NEW VO - खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा - हमारी सरकार ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रैजुएट मेडिकल/ डेंटल कोर्स (MBBS / MD / MS / Diploma / BDS / MDS) के लिए ऑल इंडिया कोटा (AIQ) स्कीम में OBC के लिए 27% आरक्षण और आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के लिए 10% आरक्षण प्रदान करने का एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है.
इस फैसले से मेडिकल और डेंटल में एडमिशन के लिए OBC + EWS के 5,550 छात्रों को हर साल फायदा होगा. ये आदेश साल 2021-22 से MBBS, MD, MS, Diploma, BDS, MDS के लिए होने वाले एडमिशन के ऑल इंडिया कोटा में लागू हो जाएगा.
हालांकि OBC छात्रों को साल 2007 से केंद्रीय शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण मिल रहा था, पर अब इसे बढ़ाकर ऑल इंडिया कोटा में भी कर दिया गया है, यानि राज्यों के कॉलेजों में भी अब इन्हें रिजर्वेशन मिल सकेगा. आपको बता दें कि साल 2007 तक AIQ योजना में कोई आरक्षण नहीं था, 2007 में सुप्रीम कोर्ट ने AIQ योजना में SC के लिए 15% और ST के लिए 7.5% आरक्षण की शुरुआत की थी.