चीन की ओर से भारत के अरूणाचल प्रदेश के अंदर एक गांव बसाए जाने की रिपोर्ट पर अब विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमने चीन के निर्माण कार्य पर हालिया रिपोर्ट देखी है और जानते हैं कि चीन पिछले कई सालों से अरुणाचल प्रदेश में बॉर्डर से सटे इलाकों में इस तरह के इंफ्रास्ट्रक्टर को खड़ा करने में लगा है मंत्रालय ने आगे कहा कि चीन की हरकतों के जवाब में हमारी सरकार ने भी इन इलाकों में सड़कों, पुलों वगैरह बनाने के काम को आगे बढ़ाया है. MEA ने आगे कहा कि भारत की सुरक्षा को प्रभावित करने वाले सभी घटनाक्रमों पर सरकार नजर रखे हुए है. बता दें कि NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने अरुणाचल प्रदेश में LAC के 4.5 किलोमीटर अंदर एक गांव बसा लिया है, जिसमें 101 घर बनाए गए हैं.