मेलबर्न टेस्ट: दूसरी पारी में फेल हुआ टॉप ऑर्डर

Updated : Dec 28, 2018 18:37
|
Editorji News Desk
मेलबर्न टेस्ट में तीसरा दिन भारत के लिए मिला जुला रहा । जसप्रीत बुमराह के शानदार 6 विकेट की बदौलत भारत ने कंगारू खेमे को महज 151 रनों पर ही समेट दिया, हालांकि भारत की दूसरी पारी काफी निराशाजनक रही। विपक्षी टीम के गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत के 4 बल्लेबाजों को सस्ते में निपटा दिया। स्टंप तक भारत के मयंक अग्रवाल 28 रन और ऋषभ पंत 6 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 54 रन बना लिए जिससे उसकी कुल बढ़त 346 रनों की हो गई।
ऋषभपंतबॉक्सिंग डे टेस्टजसप्रीतबुमराहऑस्ट्रेलियापैट कमिंसमयंकअग्रवालमेलबर्न

Recommended For You