दिल्ली: बढ़ते प्रदूषण को देख हरकत में MCD, 63 फैक्ट्रियां सील
Updated : Dec 08, 2018 20:50
|
Editorji News Desk
राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के चलते उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने प्रदूषण फैलाने वाली 63 फैक्ट्रीयों को सील कर दिया है जानकारी के अनुसार ये फैक्ट्रियां रोक के बावजूद चोरी छिपे काम कर प्रदूषण फैला रही थीं। दिल्ली के बीदोपुरा और रैगरपुर में 103 फैक्ट्रीज की पहचान की गई थी, जिसमें 63 को सील किया गया और बाकी 40 को शो कॉज नोटिस दिए गया है. नगर निगम ने इन्हें 48 घंटे के अंदर खाली करने को कहा है।
Recommended For You