मायावती की कमलनाथ सरकार को धमकी... वापस ले लूंगी समर्थन
Updated : Apr 30, 2019 17:33
|
Editorji News Desk
बीएसपी सुप्रीमो मायवती और कांग्रेस में एक बार फिर ठन गई है, और मायावती ने कमलनाथ सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी भी दे दी है. दरअसल मध्य प्रदेश की गुना-शिवपुरी सीट से बीएसपी प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह राजपूत के कांग्रेस में शामिल होने पर मायावती भड़की हैं. मायवती ने ट्वीट कर कहा कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने में कांग्रेस भी बीजेपी से कम नहीं है. एमपी के गुना लोकसभा सीट पर बीएसपी उम्मीदवार को कांग्रेस ने डरा-धमकाकर जबरदस्ती बैठा दिया है लेकिन बीएसपी अपने सिम्बल पर ही लड़कर इसका जवाब देगी. बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 114 सीटें मिली थीं, जबकि सरकार बनाने के लिए 116 सीटें चाहिए थी. ऐसे में कांग्रेस को बीएसपी के 2 विधायक, सपा के एक और 4 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन दिया था जिसके बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी
Recommended For You