मेरठ एसपी सिटी अखिलेश नारायण के वायरल वीडियो से मचे बवाल के बाद राजनीतिक पार्टियां भी इसका विरोध कर रही हैं. अब इस मामले में बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने न्यायिक जांच और दोषी होने पर अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की है. मायावती ने एसपी सिटी की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और AIMIM चीफ ओवैसी ने इसकी निंदा की थी. दरअसल ये वीडियो मेरठ में 20 दिसंबर को CAA के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान का है, जिसमें अखिलेश नारायण प्रदर्शनकारियों से पाकिस्तान जाने की बात कह रहे हैं.