वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को माता के दर्शन के साथ बर्फबारी देखने का भी मौका मिला. रविवार शाम अचानक आसमान से बर्फ के फाहे गिरते देख श्रद्धालु बेहद उत्साहित हुए. कई लोगों ने इस मनमोहक दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. हालांकि बर्फबारी की वजह से ठंड और बढ़ गई लेकिन नजारे की खूबसूरती में चार चांद लग गए. इधर पिछले 3 दिनों से भक्तों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, कोरोना काल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब यहां इतने श्रद्धालु दिख रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में सर्दी का सितम बढ़ेगा.