किसान पहुंचे संसद मार्ग, राहुल भी करेंगे किसानों को संबोधित

Updated : Nov 30, 2018 07:37
|
Editorji News Desk
कर्जमाफी और फसलों के उचित दाम की मांग को लेकर देश भर से पहुंचे किसान संसद भवन कूच के तैयारी में हैं और वो संसद मार्ग पर पहुंच गए...वैसे पुलिस नें सुरक्षा का हवाले देते हुए संसद मार्ग पर ही प्रदर्शन की इजाजत दी है...विपक्षी पार्टियों के नेता समेत राहुल गांधी संसद मार्ग पहुंच किसानों को संबोधित करेंगे... जिसके चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं... बता दें 200 से ज्यादा किसान संगठन एक बैनर के तले विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं..
किसानोंकिसानरैलीदिल्लीसंसदविरोधप्रदर्शनप्रदर्शन

Recommended For You