कैलिफोर्निया के समुद्र में देखे गए एक साथ हजारों ऑक्टोपस
Updated : Oct 31, 2018 13:18
|
Editorji News Desk
कैलिफोर्निया के समुद्र में बहुत ही शानदार नजारा देखने को मिला.... नेशनल मरीन सैंक्चरी में हजारों ऑक्टोपस को एक साथ एक ही जगह पर देखा गया...रिसर्चर्स की मानें तो इन ऑक्टोपस के बड़े समूह को दूसरी बार देखा गया है..इससे पहले कोस्टा रिका में पहली बार ऐसा देखा गया था हालांकि तब ये ग्रुप इतना बड़ा नहीं था...बहुत से मादा ऑक्टोपस चट्टानों के बीच में अंडों और बॉडीज को कवर करके..तो बहुत से ऑक्टोपस चट्टानों के बीच shimmering fluid seeps के पास नजर आए
Recommended For You