मशरफे मुर्तजा की बांग्लादेश के आम चुनावों में शानदार जीत

Updated : Dec 31, 2018 12:20
|
Editorji News Desk
बांग्लादेश की एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने 11वें संसदीय चुनाव में नारेल-2 सीट से शानदार जीत दर्ज की है । सत्तारूढ़ आवामी लीग से चुनाव लड़ते हुए उन्होने अपने प्रतिद्वंदी फैंज़ुद्दीन फरहाद को मात दी । बता दें कि मुर्तजा को रिकॉर्ड 271,210 वोट मिले । राजनीति में शामिल होने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए 35 वर्षीय मुर्तजा ने बताया कि वे क्रिकेटिंग करियर की समाप्ति के बाद वे बांग्लादेश के लोगों की सेवा करने को एक शानदार अवसर के रुप में देखते हैं।
क्रिकेटरबांग्लादेशमशरफेमुर्तजा

Recommended For You