अगर भारत में कार की बात हो तो मारुति कंपनी का नाम ना लिया जाए ऐसा हो नहीं सकता. मारुति सुजुकी की छोटी एसयूवी S-Presso को कंपनी तेजी से लॉन्चिंग की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति S-Presso सितंबर में लॉन्च होगी. ये रेनॉ क्विड और महिंद्रा केयूवी 100 NXT जैसी कारों को टक्कर देती नजर आएगी. इसमें राउंड शेप्ड डिजिटल सेंटर कंसोल के अंदर डिजिटल स्पीडोमीटर और टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई अडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.