लगातार गिरावट झेल रहे बाजार के लिए बुधवार की शाम अच्छी रही, क्योंकि बाजार हरे रंग पर जो बंद हुआ. पिछले 10 दिनों के सेशन्स में बुधवार सिर्फ दूसरा ऐसा दिन रहा, जब बाजार हल्की मजबूती के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 84 अंक की बढ़त के साथ 37,481 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 33 अंकों की बढ़त के साथ 11,118 पर बंद हुआ. बैंकिंग शेयरों में भी हरियाली रही. बैंक निफ्टी 84 प्वाइंट चढ़कर 28,876 पर बंद हुआ. तो मिडकैप में भी 217 अंकों की बढ़त रही.