कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बाजार का हाल बेहाल दिखा. बीते दो महीनों की सबसे बड़ी गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 196 अंकों की गिरावट के साथ 37,686 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 95 अंक टूटकर 11,189 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार में ऑटो, बैंक, मेटल और फार्मा शेयरों में तेज बिकवाली रही.