स्क्रीन पर दिख रही ये तस्वीरें किसी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग का सीन नहीं है. बल्कि राजस्थान के किशनगढ़ टोल प्लाजा की असल तस्वीर है. यहां एक कार ड्राइवर ने फिल्मी अंदाज में गाड़ी को पहले पीछे कर दो लोगों को कुचला और फिर एक्सीलेटर को दबाकर तेज रफ्तार में कार के सामने 8 से 10 लोगों को कुचलते हुए फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक हादसे में किसी की जान नहीं गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.