दिल्ली और उससे सटे बॉर्डर पर अपनी मांगों के लिए बैठे किसानों से कोरोना वायरस फैलने का खतरा मंडरा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पारा लुढ़कने के बावजूद किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, इसमें कई किसानों को खांसी, जुकाम और बुखार की भी शिकायत है. इसके बावजूद जांच न कराने की शिकायतें मिल रही है. प्रदर्शन के दौरान सामाजिक दूरी की भी साफ अवेहलना देखी जा रही है. बता दें कि सरकार की ओर से धरना स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात की गई है, इसके बावजूद किसानों पर सहयोग न करने का आरोप लग रहा है.