मध्य प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बाढ़ से होशंगाबाद, सीहोर और रायसेन सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया. शिवराज ने होशंगाबाद और नसरुल्लागंज क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ सेना के जवान और कलेक्टर-एसपी भी मौजूद रहे.
सीएम शिवराज ने कहा है कि बाढ़ प्रभवित लोगों की सभी मदद की जाएगी. आपको बता दें कि भारी बारिश से एमपी के कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं. होशंगाबाद के 48 गांवों व बस्तियों में 10-10 फीट पानी जमा है. रायसेन, विदिशा, सीहोर, बैतूल, हरदा, शिवपुरी-दतिया, छिंदवाड़ा, कटनी का हाल भी बेहाल है. राज्य में कई पुल बह गए हैं तो कई रास्ते और राजमार्ग भी बाढ़ से कट गए हैं.