राजनाथ, ममता समेत कई बड़े नेताओं ने की शाह के जल्द ठीक होने की कामना

Updated : Aug 02, 2020 19:18
|
Editorji News Desk

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शाह के संक्रमित होने के बाद देश के कई बड़े नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा- अमित जी, आपने अपनी बेमिसाल दृढ़ता और इच्छाशक्ति से हर चुनौती का सामना किया है, कोरोना पर भी आप निश्चित ही विजय प्राप्त करेंगे. 

वहीं बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने भी शाह के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की है. 

तो केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लिखा- आप शीघ्र ही स्वस्थ हो कर पुनः उसी ऊर्जा के साथ देश सेवा में लगें ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अमित शाह के जल्द ठीक होने कि कामना करते हुए लिखा कि, आपके जल्दी ठीक होने की कामना करती हूं. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी गृहमंत्री शाह के जल्द ठीक होने की कामना की है.

 

 

जेपी नड्डाकोरोना संक्रमितरविशंकर प्रसाद

Recommended For You