दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए तमाम एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी के हाथों में सत्ता जाती दिख रही है और बीजेपी को झटका लगने वाला अनुमान जताया गया है. ऐसे में एग्जिट पोल के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इसे सिरे से नकार दिया है. उन्होंने ट्वीट किया कि ये सभी एग्ज़िट पोल फेल होंगे. मेरा ये ट्वीट सम्भाल के रखिएगा. भाजपा दिल्ली में 48 सीट ले कर सरकार बनाएगी. कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूंढे. वहीं दिल्ली चुनाव में काफी चर्चा में रहे बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि बीजेपी दिल्ली में 50 सीटें जीतेगी. वहीं आम आदमी पार्टी को 16 और कांग्रेस के खाते में 4 सीटें जा सकती है.