देश के 28वें थल सेना प्रमुख बने मनोज मुकुंद नरवणे, संभाला पदभार

Updated : Dec 31, 2019 14:14
|
Editorji News Desk

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने मंगलवार को सेना प्रमुख का पद संभाल लिया... नई दिल्ली के सेना भवन में जनरल रावत ने परंपरा के तहत बैटन सौंपकर नरवणे को चार्ज सौंपा। नरवणे देश के 28 वें आर्मी चीफ हैं. जनरल नरवणे इससे पहले सेना के उप-प्रमुख थे. महाराष्ट्र से ताल्लुक रखनेवाले नरवणे को मुश्किल मोर्चे पर सफलता और बेहतरीन नेतृत्व क्षमता के लिए जाना जाता है. अपने लंबे करियर में जनरल नरवणे को कई सम्मान हासिल हुए. उन्हें सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल से भी नवाजा जा चुका है. उन्हें चीन और पाकिस्तान मामलों की भी गहरी समझ है.  

Recommended For You