गोवा CM मनोहर पर्रिकर एम्स से डिस्चार्ज, एयर एंबुलेंस से पहुंचे गोवा

Updated : Oct 14, 2018 17:02
|
Editorji News Desk
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को एम्स हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है...उन्हे एयर एंबुलेंस से गोवा ले जाया गया... पर्रिकर केंसर की बीमारी के चलते पिछले करीब एक महीने से एम्स में भर्ती थे....एम्स के सूत्रों ने बताया कि रविवार सुबह उनकी हालत खराब होने के बाद थोड़ी देर के लिए उन्हें आईसीयू में रखा गया...इसके कुछ देर बाद एम्स के डॉक्टरों ने उनकी सेहत में सुधार को देखते हुए गोवा जाने की इजाज़त दे दी है.... एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद भी गोवा में उनका इलाज चलता रहेगा....
मनोहरपर्रिकरएम्सअस्पतालकैंसरथेरपीएंबुलेंसमुख्यमंत्रीकैंसरगोवाअस्पताल

Recommended For You