देश के आर्थिक और सामाजिक हालात बेहद चिंताजनक: मनमोहन सिंह

Updated : Nov 29, 2019 22:16
|
Editorji News Desk

भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर 6 साल में सबसे चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. इक्नॉमी की खस्ता हालत पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. शुक्रवार को मनमोहन सिंह ने कहा कि देश को 8 से 9 प्रतिशत विकास दर की उम्मीद थी लेकिन यह गिर कर 4.5 प्रतिशत पर आ गई है जिसे कतई सही नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने कहा कि हमारी इकनॉमी की हालत काफी चिंताजनक है और उससे भी बुरी बात ये कि देश और समाज कि हालत इस से भी ज्यादा चिंताजनक. वहीं कांग्रेस के दूसरे नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी जीडीपी के आंकड़ों को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा और कहा कि मौजूदा सरकार में जीडीपी का अर्थ गोडसे डिवीसिव पॉलिटिक्स हो गया है.

Recommended For You