काग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा है. तिवारी ने ट्वीट किया कि वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में जीडीपी में 37 महीनों की रिकॉर्ड गिरावट का जिक्र नहीं किया, 1991 के बाद से ये सबसे बड़ा संकट है. देश की बहुमूल्य संपत्तियों को बेचने के अलावा बजट में कुछ खास नहीं नजर आया. तिवारी ने तंज कसते हुए लिखा कि अहम ये है कि अर्थव्यवस्था को आगे मत बढ़ाओ बल्कि देश की बहुमूल्य संपत्ति को बेचो.