दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी से दिल्ली नगर निगम में काबिज रहने के 12 सालों का रिपोर्ट कार्ड मांगा है. सिसोदिया ने ट्वीट किया, दिल्ली में 12 साल से एमसीडी में बीजेपी की सरकार है. बीजेपी अपने एमसीडी के काम का तीन दिन में रिपोर्ट कार्ड लेकर आए नहीं तो एक हफ़्ते में हम बीजेपी-एमसीडी दोनों का रिपोर्ट कार्ड लेकर आएंगे. सिसोदिया के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी के नगर निगम में इतने सालों से होने के बावजूद वो सीलिंग रुकवाने में फेल हुई, एमसीडी स्कूलों की हालात बुरी है, वसूली नहीं रुकी. बीजेपी ने भी केजरीवाल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया था और सरकार की नाकामियां गिनवाई थी.