दिल्ली: मनीष सिसोदिया ने BJP से मांगा MCD में 12 साल का रिपोर्ट कार्ड

Updated : Dec 29, 2019 13:55
|
Editorji News Desk

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी से दिल्ली नगर निगम में काबिज रहने के 12 सालों का रिपोर्ट कार्ड मांगा है. सिसोदिया ने ट्वीट किया, दिल्ली में 12 साल से एमसीडी में बीजेपी की सरकार है. बीजेपी अपने एमसीडी के काम का तीन दिन में रिपोर्ट कार्ड लेकर आए नहीं तो एक हफ़्ते में हम बीजेपी-एमसीडी दोनों का रिपोर्ट कार्ड लेकर आएंगे. सिसोदिया के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी के नगर निगम में इतने सालों से होने के बावजूद वो सीलिंग रुकवाने में फेल हुई, एमसीडी स्कूलों की हालात बुरी है, वसूली नहीं रुकी. बीजेपी ने भी केजरीवाल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया था और सरकार की नाकामियां गिनवाई थी.

बीजेपीदिल्लीAAPमनीष सिसोदियाआम आदमी पार्टीManish Sisodiaभारतीय जनता पार्टी

Recommended For You