मणिपुर में छात्रों को सज़ा देने पर स्कूल जलाया
Updated : Apr 27, 2019 12:18
|
Editorji News Desk
मणिपुर के काकचिंग ज़िले में एक स्कूल को कुछ छात्रों को डिसिप्लिन सिखाना महंगा पड़ गया. कार्रवाई से नाराज़ कुछ लोगों ने गुरुवार को स्कूल को ही आग के हवाले कर दिया. स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया है कि घटना में स्कूल के 10 कमरे तहस-नहस हो गए जिनमें से दो कमरों में दस्तावेज़, फाइलें और इक्विपमेंट रखे थे. उन्होंने कहा, 'हमें शक है कि स्थानीय छात्र संगठनों ने यह किया है. उन्हें छात्रों पर लिया गया ऐक्शन अच्छा नहीं लगा था.'
Recommended For You