संघ कह रहा मंदिर ही है मुद्दा, पर VHP इसपर चुनाव तक रहेगी चुप
Updated : Feb 06, 2019 22:34
|
Editorji News Desk
चुनावी मौसम में मंदिर मुद्दा लगातार चर्चा में है, संघ प्रमुख मोहन भागवत की चाहत है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राम मंदिर एक बड़ा मुद्दा बने, लेकिन वीएचपी के सुर बदले हुए हैं. मंदिर चुनावी मुद्दा न बने इसके लिए VHP ने इस मुद्दे पर 4 महीने तक खामोश रहने का फैसला किया है. VHP ने कहा कि हमारे ऊपर आरोप लगते हैं किसी खास दल को राजनीतिक फायदा के लिए हम राम मंदिर निर्माण का अभियान चला रहे हैं, जो हम नहीं चाहते. वहीं सरकार ने विवादित जमीन छोड़कर बाकी जमीन को लौटाने और इस पर जारी यथास्थिति हटाने की मांग अदालत से की है।
Recommended For You