गुरुग्राम: डबल मर्डर से सनसनी, पार्टनर की लाश के किए 25 टुकड़े

Updated : Oct 27, 2018 14:18
|
Editorji News Desk
गुरुग्राम में डबल मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.... यहां एक 77 साल के व्यक्ति ने 40 लाख का लोन नहीं चुका पाने पर अपने बिजनेस पार्टनर का क़त्ल कर उसके जिस्म के 25 टुकड़े कर दिए.. इसके बाद पकड़े जाने के डर से उसने अपनी पत्नी के साथ सुसाइड का प्लान बनाया....हालांकि पत्नी ने इससे इनकार कर दिया जिसके बाद उसने गला रेतकर उसका भी क़त्ल कर दी...पुलिस का कहना है कि आरोपी हरनेक सिंह ने अपने बिजनेस पार्टनर जसकरण सिंह से 40 लाख का लोन लिया था....और पार्टनर पैसे लौटाने का दबाव बना रहा था...
हरियाणामर्डरगुरुग्रामआत्महत्याबिजनेसमैन

Recommended For You