SPG सुरक्षा हटाए जाने के बाद से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा में एक बार फिर से बड़ी चूक हुई है. शनिवार को कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में गुरमीत सिंह नामक एक कार्यकर्ता प्रियंका का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उनसे मिलने के लिए मंच पर जा पहुंचा. हालांकि सुरक्षाकर्मी उसे वहां से हटा रहे थे लेकिन प्रियंका ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया और उसकी बात सुनी. इसके बाद वो शख्स मंच पर मौजूद अन्य नेताओं से हाथ मिलाते हुए खुशी-खुशी बाहर निकल गया.