छपरा: बलिया-सियालदह एक्सप्रेस से मिले 50 नरकंकाल, 1 तस्कर गिरफ्तार

Updated : Nov 28, 2018 10:21
|
Editorji News Desk
बिहार के छपरा जंक्शन पर मंगलवार को राजकीय रेलवे पुलिस ने डाउन बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से 50 नरकंकाल बरामद किये हैं, बता दे इसमें एक तस्कर की गिरफ्तार हुई है, जो नरकंकाल को चीन ले जाने की तैयारी में था। वहीं रेल पुलिस अधिकारी की माने तो बरामद नरकंकाल का प्रयोग तांत्रिक करते थे और इन्हें ऊंचे दाम पर बेचा जाता था। साथ ही गिरफ्तार तस्कर के पास से दो पहचान पत्र भी बरामद हुए है।
चीनभारतीयरेलपुलिसगिरफ्तारछपरातस्करीबिहारबरामद

Recommended For You