बंगाल के गोघाट में चुनावी रैली के दौरान सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम में हुए कथित हमले का जिक्र करते हुए जमकर बरसीं. उन्होंने हमलावरों को चेतावनी देते हुए कहा कि देखती हूं कि चुनाव बाद कौन 'गद्दार' तुम्हें बचाता है. बचकर कहां जाओगे? दिल्ली, बिहार, राजस्थान या उत्तर प्रदेश. मैं तुम्हें खींचकर यहां (पश्चिम बंगाल) ले आऊंगी. ममता बोलीं कि नंदीग्राम में मंगलवार को उनकी कार पर हमला करने वालों की तस्वीरें और वीडियो हैं और वह चुनाव के बाद इस मुद्दे को उठाएंगी. उन्होंने कहा कि वो इसिलए चुप हैं क्योंकि चुनाव चल रहे हैं, वरना हमलवरों को पता चलता कि उन्होंने कितनी बड़ी गलती की. लेकिन चुनाव होने दीजिये. उसके बाद मैं कार्रवाई करूंगी.