प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की कोलकाता रैली के बाद सोमवार को TMC चीफ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया. कोलकाता में पदयात्रा के बाद CM ममता ने पीएम मोदी और अमित शाह पर जोरदार हमला बोला. ममता ने कहा कि पहले दिल्ली संभालो मोदी, फिर बंगाल देखना. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गैस, पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) के दाम बेतहाशा बढ़ा रहे हैं और गरीबों पर जुल्म कर रहे हैं. ममता ने कहा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी बंगाल तो आते हैं लेकिन सिर्फ झूठ बोलने के लिए. उन्होंने कहा कि मैं एक प्रधानमंत्री की कुर्सी का सम्मान करती हूं, लेकिन एक प्रधानमंत्री को झूठ बोलते देखना बेहद आश्चर्यजनक है.