बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार से तीन दिन के दौरे पर नंदीग्राम में हैं. ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं और बुधवार यानी 10 मार्च को यहां से नामांकन दाखिल करेंगी. इस बार नंदीग्राम में माता का मुकाबला उनके ही जूनियर और पूर्व TMC नेता शुभेंदु अधिकारी से है जोकि बीजेपी की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. ऐसी ख़बरें हैं कि 11 मार्च को शिवरात्रि के दिन ममता बनर्जी नंदीग्राम से ही TMC का घोषणा पत्र जारी करेंगी. मंगलवार को अपनी रैली के दौरान ममता ने कहा कि वो जीवन में अपना नाम भूल सकती हैं लेकिन नंदीग्राम का नहीं. इसके अलावा उन्होंने मंच से चंडी पाठ भी किया और बाद में माता के मंदिर जा कर दर्शन भी किए.